बलिया। उत्तर प्रदेश में खेल समारोह के रूप आयोजित सांसद खेल स्पर्धा की जनपदीय प्रतियोगिता का आयोजन वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में 10 से 12 दिसम्बर किया जाएगा । मंगलवार को प्रतियोगिता की तैय्यारियों के मद्देनजर जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधियों, खेल विशेषज्ञों व क्रीड़ाध्यापकों संग क्रीड़ाधिकारी डाॅ अतुल सिन्हा ने स्पोर्ट्स स्टेडियम में बैठक की।
बैठक में सांसद खेल स्पर्धा के आयोजन हेतु सभी पहलुओं पर मंत्रणा करते हुए ऐतिहासिक आयोजन की कार्ययोजना बनायी गयी। प्रतियोगिता में सभी सत्रह ब्लाकों समेत नगर क्षेत्र के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। सभी ब्लाकों में सांसद खेल स्पर्धा अन्तर्गत हुई प्रतियोगिताओं के माध्यम से विजेता टीमों व चयनित खिलाड़ियों को जनपदीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग का अवसर मिलेगा। जनपदीय प्रतियोगिता हेतु ब्लाक के खिलाड़ियों की सूची जिला मुख्यालय पर पांच दिसम्बर तक जमा करना अनिवार्य है। स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित बैठक में डीआईओएस के प्रतिनिधि प्रफुल्ल कुमार श्रीवास्तव, बीएसए प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार, जिला स्काउट मास्टर अरविंद कुमार सिंह, नीरज राय, हरेन्द्र सिंह, अरूण कुमार शुक्ला, शैलेन्द्र सिंह, प्रमेन्द्र कुमार यादव, मीरा सिंह, प्रवीण कुमार राय, किरन सिंह, कृष्ण मोहन तिवारी, रमेश सिंह व दिनेश प्रसाद आदि ने प्रतिभाग किया।
विदित हो कि सांसद खेल स्पर्धा अन्तर्गत अन्डर 17 व सीनियर वर्ग की एथलेटिक्स, वाॅलीबाल, फुटबाल, क्रिकेट, खोखो, कबड्डी व कुश्ती प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। समारोह का उद्देश्य ग्रामीण परिवेश के खिलाड़ियों को प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर प्रदान करते हुए सम्मानित करना है।
0 Comments