बलिया। बीएसए शिवनारायण सिंह ने शिक्षा क्षेत्र रसड़ा के निलम्बित शिक्षक नमोनारायण सिंह को निलम्बन तिथि से सवेतन बहाल कर दिया है। हालांकि संस्थित जांच यथावत गतिमान रहेगी।
गौरतलब हो कि डीबीटी कार्य प्रारम्भ न करने का कारण पूछने पर अभद्रता से जबाब देने के कारण बीएसए ने 18 अक्टूबर को शिक्षा क्षेत्र रसड़ा के उप्रावि अमहर के प्रभारी प्रधानाध्यापक नमोनारायण सिंह को सस्पेंड कर दिया था। इस बीच, खण्ड शिक्षा अधिकारी रसड़ा ने आख्या प्रस्तुत कर अवगत कराया कि डीबीटी का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। इसके दृष्टिगत संगत प्राविधानों के आलोक में निलम्बन की तिथि से प्रभारी प्रधानाध्यापक नमोनारायण सिंह को सवेतन बहाल कर दिया है।
0 Comments