बलिया। जिला वाॅलीबाल एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला वाॅलीबाल चैम्पियनशिप का आयोजन आगामी 2 व 3 दिसंबर को किया जाना निर्धारित हुआ है। चैम्पियनशिप में जनपद की सभी पुरुष वाॅलीबाल टीमें प्रतिभाग करेंगी। महिला वर्ग की चैम्पियनशिप का आयोजन निकट भविष्य में किया जाएगा।
सोहांव के खेल मैदान पर आयोजित होने वाली जिला वाॅलीबाल चैम्पियनशिप में खिलाडियों के प्रदर्शन के आधार पर जनपद की पुरुष वाॅलीबाल टीम का चयन किया जाएगा। उक्त टीम उत्तर प्रदेश वाॅलीबाल एसोसिएशन के तत्वावधान में 21 से 25 दिसंबर तक मऊ में आयोजित 70वीं राज्य सीनियर वाॅलीबाल चैम्पियनशिप में जनपद बलिया का प्रतिनिधित्व करेगी। जिला वाॅलीबाल एसोसिएशन बलिया से नीरज राय व प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कि जिला वाॅलीबाल चैम्पियनशिप में प्रतिभागिता की इच्छुक टीमें एक दिसंबर तक अपना रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करा लें। प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन पूर्णतः निःशुल्क रहेगा।
सोहांव के खेल मैदान पर आयोजित होने वाली जिला वाॅलीबाल चैम्पियनशिप में खिलाडियों के प्रदर्शन के आधार पर जनपद की पुरुष वाॅलीबाल टीम का चयन किया जाएगा। उक्त टीम उत्तर प्रदेश वाॅलीबाल एसोसिएशन के तत्वावधान में 21 से 25 दिसंबर तक मऊ में आयोजित 70वीं राज्य सीनियर वाॅलीबाल चैम्पियनशिप में जनपद बलिया का प्रतिनिधित्व करेगी। जिला वाॅलीबाल एसोसिएशन बलिया से नीरज राय व प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कि जिला वाॅलीबाल चैम्पियनशिप में प्रतिभागिता की इच्छुक टीमें एक दिसंबर तक अपना रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करा लें। प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन पूर्णतः निःशुल्क रहेगा।
रजिस्ट्रेशन के लिए टीमें नीरज राय (9118808217, 8004110234) व वाॅलीबाल प्रशिक्षक प्रदीप कुमार (9598130848) से सम्पर्क कर सकती है।
0 Comments