बलिया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न हुए करीब छः माह हो गया, पर चुनावी विवाद अभी तक थमा नहीं है। ताजा मामला बांसडीहरोड थाना क्षेत्र का है। बलीपुर गांव में शनिवार की देर शाम चुनावी रंजिश में प्रधान व पूर्व प्रधान का पक्ष अचानक आमने-सामने हो गया। इसमें प्रधान प्रतिनिधि समेत दो लोग घायल हो गए। घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस घायल पक्ष के सर्वानंद चौबे की तहरीर पर 9 लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज जांच-पड़ताल में जुटी है।
आरोप है कि शनिवार को प्रधान प्रतिनिधि रविशंकर चौबे गांव की काली मंदिर पर खड़े थे। इसी बीच दूसरे पक्ष के कुछ युवकों ने उनके साथ बहसबाजी शुरू कर दी। प्रधान प्रतिनिधि कुछ समझ पाते, उससे पहले युवकों ने उन पर हमला बोल दिया। इसी दौरान बीच बचाव करने पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि के साथी सोनू पांडे भी हमलवरों के निशाने पर आ गए।थाना प्रभारी मंटू राम ने बताया कि घायल पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।
0 Comments