बैरिया, बलिया। आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले प्रेरको का बकाया मानदेय व सेवा बहाली को लेकर रविवार को नगर पचांयत बैरिया स्थित सन्त सुरजन बाबा पोखरा परिसर में मुरली छपरा व बैरिया के प्रेरको की संयुक्त बैठक हुई। इसमें सर्वसम्मति से आगामी एक दिसम्बर को जिला मुख्यालय स्थित बापू भवन टाउन हॉल में सुबह नौ बजे पहुंचने का निर्णय लिया गया, ताकि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।
इस अवसर पर संघ के राष्ट्रीय महासचिव अमरजीत सिंह ने कहा कि उक्त धरना प्रदर्शन में प्रेरक, बीसी व डीसी का लगभग 40 माह का मानदेय का भुगतान, पुनः बहाली सहित विभिन्न मुद्दों पर रणनीति तय की जाएगी। उक्त बैठक में सोनी देवी, इंदु वर्मा, बिद्यावती सिंह,रीता वर्मा, स्वयं प्रकाश सिंह, रमाशंकर राम, श्रीकांत प्रसाद, रमेश शर्मा, धनश्याम राम, राजेश वर्मा, राजकुमार मिश्रा,लालबहादुर राम,अशोक कुमार शर्मा, चन्द्रमा यादव, केदार सहित दर्जनों प्रेरक मौजूद रहे। अध्यक्षता रामजी वर्मा व संचालन कंचन कुमार श्रीवास्तव ने किया।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
0 Comments