बलिया। रेवती थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन निवासी तिरैया देवी पत्नी गौरी यादव छठ पर्व पर पकवान बनाने के लिए आटा लेने चक्की पर गई थीं। इसी बीच उनकी साड़ी पट्टे में फंस गई। मशीन बंद होते-होते तिरैया देवी बुरी तरह घायल हो गईं। उन्हें सीएचसी रेवती पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सको ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
0 Comments