बलिया। पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में पकड़ी पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे 03 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 01 सब्बल (रम्मा), 01 हथौड़ी, 01 तमंचा व जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है। पकड़ी प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार व उप निरीक्षक मृत्युंजय सिंह मय हमराह दीपावली के दृष्टिगत शांति/सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थे। तभी मुखबिर की सूचना पर पकड़ी पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए उससा गांव के पास से सूरज चौहान पुत्र राजा चौहान व राज कुमार चौहान पुत्र जयनाथ चौहान (निवासी बाछापार, थाना पकड़ी) तथा आत्मा चौहान पुत्र जयनाथ चौहान (निवासी करौदी थाना भीमपुरा) को गिरफ्तार कर लिया। वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को चालान न्यायालय कर दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसएचओ विनोद कुमार, उनि मृत्युंजय सिंह, का. संदीप कुमार, राजीव व राम दुलारे यादव शामिल रहे।
0 Comments