बलिया। सिने तारिका कंगना रनौत के खिलाफ सपा नेता व छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष मान सिंह सेंगर ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। शनिवार को रसड़ा कोतवाल राजीव सिंह को दिये तहरीर में सपा नेता ने लिखा है कि फिल्म अभिनेत्री ने बयान दिया है कि 1947 में जो आजादी मिली थी, वह भीख थी, देश को असली आजादी 2014 में मिली है। सपा नेता ने लिखा है कि फिल्म अभिनेत्री का यह बयान लाखों क्रांतिकारियों व देशभक्तों के बलिदान का मजाक है। सिने तारिका का यह बयान शहीद भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद, अशफाकुल्लाह खां, खुदीराम बोस, सुभाष चंद्र बोस, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के त्याग व बलिदान का अपमान है। देशहित में फिल्म अभिनेत्री के खिलाफ कार्रवाई होना जरूरी है। इस मौके पर प्रकाश भारती, भीम सिंह, दयाशंकर गुप्त, अनिल राजभर, विजेंद्र यादव, प्रमोद यादव, मंजीत सिंह इत्यादि मौजूद रहे।
0 Comments