बैरिया, बलिया। बैरिया थाना अंतर्गत सोनबरसा चौराहा से इब्राहिमाबाद मार्ग पर मंगलवार को भागड़ नाला में एक 16 वर्षीय किशोरी का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस ने शव को अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। एसएचओ बैरिया शिव शंकर सिंह ने बताया की घटना की सूचना दिन में लगभग 11 बजे मिली, जिस पर खुद मैं तत्काल मौके पर पहुंचा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
0 Comments