बलिया। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 24 घण्टे निःशुल्क आपातकालीन फोन सेवा '1098' जो शून्य से लेकर अठारह वर्ष के नीचे तक के बच्चो के सहायता हेतु तत्पर रहती है। बच्चो की सहायता हेतु डायल 1098 नम्बर सेवा के बारे में हर वर्ष चाइल्ड लाइन से दोस्ती का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
इस वर्ष भी संस्था नव भारतीय नारी विकास समिति, बहेरी बलिया द्वारा 08 नवम्बर से 15 नवम्बर 2021 तक दोस्ती सप्ताह चलाया जा रहा है। इसके तहत शुक्रवार को चाइल्डलाइन बलिया के सानिध्य में पहुंचे बच्चों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर IPS राजकरन नय्यर, एएसपी विजय त्रिपाठी व कोतवाली बलिया में अधिकारियों की कलाइयों पर रिबन बांध कर दोस्ती दिवस मनाया। इस दौरान चाइल्ड लाइन समन्यवक युसुफ खां व टीम सदस्य कमल किशोर चौबे, गनेश कुमार गुप्ता, सौरभ सिंह आदि उपस्थित रहे है।
0 Comments