बलिया। बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के बलीपुर गांव में गुरुवार को गड्ढे में मृत मिले युवक के मामले में नया मोड़ आ गया गया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शनिवार की देर रात पुलिस ने मामले में मृतक के पिता बालेश्वर पांडेय की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। गुरुवार को बलीपुर शेर मार्ग स्थित गड्ढे में युवक दीपक पांडेय का शव मिला था। इसे दुर्घटना बताया गया था। मानसिक हालत ठीक नहीं बताते हुए पुलिस ने भी मामले को निस्तारित समझ लिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पुलिस ने गहनता से मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पीएम रिपोर्ट के अनुसार मृतक की मौत पानी में डूबने से नहीं हुई थी। शुक्रवार को मृतक के परिजनों से एसपी राजकरन नय्यर ने सीओ बांसडीह के साथ पूछताछ की। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। थाना प्रभारी मंटू राम ने बताया कि मामले में अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
रोहित सिंह मिथिलेश
0 Comments