बैरिया, बलिया। बैरिया पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों से 3 लोगों को 37 लीटर देशी व अंग्रेजी शराब, एक कट्टा तथा दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया।
एसएचओ शिवशंकर सिंह ने दयाछपरा से बहारन पासवान निवासी दया छपरा को 20 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब, एक तमंचा 315 बोर तथा दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। वह जरकिन में शराब लेकर गंगा नदी के रास्ते बिहार जा रहा था। इसी क्रम में चौकी इंचार्ज बैरिया गिरजेश सिंह ने चेता छपरा निवासी विक्की राम को 96 बोतल 8 पीएम (17 ली.) के साथ गिरफ्तार किया। वह बाइक से बिहार की तरफ जा रहा था। तहसील मोड़ पर विक्की राम की गिरफ्तारी हुई। घूरी टोला निवासी बबलू कमकर को 10 लीटर अप मिश्रित शराब के साथ घूरीटोला चट्टी पर चौकी इंचार्ज जयप्रकाश नगर हरेंद्र सिंह ने गिरफ्तार किया।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
0 Comments