बलिया। उभांव थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर अफगा गांव में मंगलवार को करंट की चपेट में आने से एक वृद्ध झुलस गया। परिजनों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
शाहपुर अफगा गांव निवासी रामजन्म वर्मा (65) मंगलवार को आटा चक्की चला रहे थे। इसी दौरान वे करंट की चपेट में आने से काल के गाल में समा गये। घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रोहित सिंह मिथिलेश
0 Comments