सिकन्दरपुर, बलिया। प्राथमिक शिक्षक संघ (पंजीकृत 1160) के जिला मंत्री ओम प्रकाश तिवारी के अनुज जयप्रकाश तिवारी (45) का निधन शनिवार की सुबह हो गया। इसकी सूचना मिलते ही चहुंओर शोक की लहर दौड़ गयी। मूल रूप से सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के हरनाटार (माल्दह) निवासी शिक्षक नेता के अनुज के निधन से मर्माहत शिक्षकों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
0 Comments