बलिया। जीआरपी ने मॉडल रेलवे स्टेशन पर चोरी के दो स्मार्टफोन व 4000 नकदी के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है। सहतवार थाना क्षेत्र धरमपुरा निवासी खलापी नट को चोरी के दो स्मार्टफोन के साथ गिरफ्तार किया है। उसके पास से 4000 रुपया नगदी भी बरामद हुआ है।
गुरुवार को रेल थाना प्रभारी मार्कण्डेय यादव, एसआई जमालुद्दीन व श्रीप्रकाश सिंह जवानों के साथ स्टेशन पर गस्त कर रहे थे, तभी प्लेटफार्म नं. तीन के निर्माणाधीन फुट ब्रिज के समीप खड़े युवक की गतिविधि संदिग्ध दिखी। जांच के दौरान उसके पास दो स्मार्ट फोन मिला। पूछताछ में बताया कि वह स्टेशन व ट्रेनों में यात्रियों से चोरी करता है। टीम में सिपाही श्यामजी यादव, अदनान शेख, रोशन कुमार आदि थे।
रोहित सिंह मिथिलेश
0 Comments