बलिया। सपा प्रबुद्ध सभा के जिलाध्यक्ष हिमांशु त्रिपाठी ने जिले की कार्यकारिणी घोषित कर दी है। कार्यकारिणी में शहर के भृगुआश्रम निवासी पंकज मिश्र को महासचिव तथा सोनवानी निवासी अनुराग मिश्र, नीरूपुर निवासी आजाद भोला पांडे, बलिहार निवासी भारतेंदु मिश्र, सरयां निवासी अनुराग पांडे, बसंतपुर निवासी विजय आनंद पांडे व बैजलपुर रोड रसड़ा निवासी अशोक मिश्र को उपाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, चंदवक निवासी अविनाश ओझा को सचिव तथा रामपुर उदयभान निवासी दीपक शुक्ल को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है। शहर के बिचलाघाट निवासी अभिषेक पांडे को नगर विधानसभा, मनियर रोड निवासी लालबाबू पांडे को बांसडीह, मिश्रवलिया निवासी मनोहर मिश्र को सिकंदरपुर, बलिहार निवासी अजीत तिवारी को बैरिया, परसिया निवासी अभिनव पांडे को रसड़ा व पुनिपुर निवासी राजेन्द्र तिवारी को फेफना विधानसभा का अध्यक्ष बनाया है।
0 Comments