बलिया। बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के टकरसन कांशीराम आवास के पास लगभग चार माह पहले खलासी उदय प्रताप सिंह की मौत मामले में पुलिस ने बस चालक तारकेश्वर यादव को गिरफ्तार कर लिया। चालक रेवती थाना क्षेत्र के भटोलिया वार्ड का निवासी है।
गौरतलब हो कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के जाम निवासी उदय प्रताप सिंह का शव 18 जुलाई को अचेतावस्था में मिला था। कुछ लोगों ने करंट लगने की बात कहकर उदय को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, वहां उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह दम घुटना बताया गया। वहीं, उदय के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। काफी जद्दोजहद के बाद मृतक की मां की तहरीर पर पुलिस ने 29 सितंबर को हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।
0 Comments