बलिया। संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अन्तर्गत वर्ष 2021-22 में कक्षा 01 से कक्षा 08 तक के छात्र/छात्राओं का छात्रवृत्ति मिलेगी। इस दिशा में श्रम प्रवर्तन अधिकारी बलिया के पत्र एवं सचिव, उत्तर प्रदेश भवन तथा अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड लखनऊ के पत्र के क्रम में बीएसए शिवनारायण सिंह ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है।
खंड शिक्षा अधिकारियों को जारी पत्र के अनुसार बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को वर्ष 2021-22 में छात्र/छात्राओं को संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अन्तर्गत छात्रवृत्ति प्रदान किया जाना है। इसे देखते हुए बीएसए ने निर्देशित किया है कि अपने विकास खण्ड के अन्तर्गत संचालित विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को उक्त योजना के सम्बन्ध में अवगत कराये। साथ ही सम्बन्धित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को अपने स्तर से निर्देशित करें, ताकि बोर्ड की अपेक्षा अनुसार अधिक से अधिक छात्र/छात्राओं को इसका लाभ मिल सके।
0 Comments