बलिया। नगर विधान सभा क्षेत्र के शिवरामपुर मोहन छपरा टेकार में वरिष्ठ सपा नेता अनिल राय द्वारा आयोजित जनसभा में वक्ताओं ने जनता को भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को बताया। कहा कि भाजपा सरकार में किसान, बुनकर, मजदूर, व्यापारी और नौजवान परेशान हैं। प्रदेश व देश में महंगाई और भ्रष्टाचार चरम पर है। महिलाओं का सम्मान नहीं हो रहा है।
जनसभा में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी व समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता सनातन पाण्डेय तथा जिलाध्यक्ष राज मंगल यादव उपस्थित रहे। सभी वक्ताओं ने विचार व्यक्त करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में बदलाव लाने के साथ ही अखिलेश यादव को पुनः मुख्यमंत्री बनाकर यूपी में शिक्षा, सुरक्षा व रोजगार कायम करने की बात कही। इस मौके पर प्रधान मनीष पाण्डेय, बलिराम ओझा, लक्की सिंह प्रधान अखार, कृष्णा प्रधान, गुड्डु पाण्डेय, श्याम नारायण यादव, नमो नारायण सिंह, राजेश यादव प्रधान, सेराज खां पूर्व प्रधान, राकेश यादव बीडीसी, विजय पाण्डेय व हजारों लोगों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। अध्यक्षता गुप्तेश्वर पाण्डेय व पूर्व ब्लॉक प्रमुख ज्ञानेंद्र राय उर्फ गुड्डु राय ने आभार व्यक्त किया।
0 Comments