हल्दी, बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के नन्दपुर गांव निवासी हरेन्द्र पान्डेय (50) पुत्र स्व.जयनारायण पान्डेय का शव शुक्रवार की सुबह हल्दी थाने से करीब 50 मीटर दूर मिला। इसकी सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गये। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
नन्दपुर गांव निवासी हरेन्द्र पान्डेय गुरुवार की शाम हल्दी चट्टी से पैदल घर जा रहे थे। उसके बाद उन्हें किसी ने नहीं देखा। परिजन भी काफी खोजबीन किये, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। शुक्रवार की सुबह हल्दी थाने से 50 मीटर दूरी पर उनका शव पड़ा था। इसकी जानकारी होने पर परिजनों समेत दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंच गये। उनकी मौत कैसे हुई ? यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
एके भारद्वाज
0 Comments