लखनऊ। यूपी तथा एमपी पुलिस के लिए सिर दर्द बने साढ़े पांच लाख के इनामी खूंखार डकैत गौरी यादव (Gauri Yadav) को यूपी एसटीएफ ने शुक्रवार आधी रात के बाद मुठभेड़ में मार गिराया। यूपी एसटीएफ को यह सफलता चित्रकूट के बाहिलपुरवा थाना क्षेत्र के माधा के पास जंगल में मिली। डकैत गौरी यादव पर उत्तर प्रदेश ने पांच लाख और मध्य प्रदेश सरकार ने 50,000 का इनाम घोषित किया था।
कुख्यात डकैत गौरी यादव ने बुंदेलखंड के जंगलों में करीब 20 साल से दहशत का राज कायम किया था। उसके खिलाफ 60 से अधिक मामले दर्ज थे। गौरी यादव ददुआ तथा ठोकिया की श्रेणी का डकैत हो गया था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार दोनों तरफ से सैकड़ों राउंड गोलियां चलीं, गिरोह के और सदस्य जंगल की तरफ भाग निकले, लेकिन गौरी मारा गया। यूपी एसटीएफ को मौके से एक एके-47 रायफल के साथ ही और हथियार तथा कारतूस मिले है। गिरोह के और सदस्यों की तलाश में पुलिस अफसरों के साथ कई थानों की पुलिस और एसटीएफ की टीमें जंगल में कांबिंग कर रही हैं।
0 Comments