लखनऊ। शाहजहांपुर कचहरी में बदमाशों ने अधिवक्ता की हत्या गोली मारकर कर दी। कोर्ट परिसर में तीसरी मंजिल पर रिकार्ड रूम के सामने हुई हत्या होने से कचहरी में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।
शहर के मोहल्ला ईदगाह निवासी अधिवक्ता भूपेंद्र प्रताप सिंह (36) ने दो साल पहले कचहरी में वकालत शुरू की थी। सोमवार को भूपेंद्र सिंह कचहरी में तीसरी मंजिल पर रिकार्ड रूम में कागज चेक करने गए थे।दोपहर लगभग सवा 12 बजे हमलावरों ने भूपेंद्र को तमंचे से गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए। भूपेंद्र सिंह खून से लथपथ गैलरी में पड़े थे। उनकी सांसें थम चुकी थी। शव से कुछ दूरी पर 315 बोर का तमंचा पड़ा था। पुलिस ने कचहरी के गेटों की नाकाबंदी कराकर चेकिंग कराई, पर नतीजा शून्य रहा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
0 Comments