बलिया। भविष्य को लेकर चिंतित शिक्षामित्रों की दुःखती रग पर रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह ने मरहम लगाने का वादा किया है। विधायक ने शिक्षामित्रों की समायोजन बहाली का मुद्दा बसपा के घोषणा पत्र में न सिर्फ शामिल कराने, बल्कि उनकी समस्या का स्थाई समाधान के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्रक सौंपने का वादा किया।
प्राथमिक शिक्षक संघ नगरा के अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप यादव व प्राथमिक शिक्षामित्र संघ नगरा के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने विधायक से उनके खनवर स्थित आवास खनवर पर मुलाकात की। शिक्षामित्रों की हालिया स्थिति से अवगत कराते हुए विधायक के समक्ष भविष्य सुरक्षित कराने का प्रस्ताव रखा। प्राथमिक शिक्षामित्र संघ नगरा के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह के मुताबिक, बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने उक्त भरोसा दिया है। इस दौरान विनोद कुमार भारती, राकेश पाडेंय, अजय श्रीवास्तव, रणबीर सिंह, अरविंद कुमार, बच्चालाल इत्यादि रहे।
0 Comments