बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक मैजिक चालक की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। पुलिस ने मैजिक चालक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, दोनों घायल युवकों का उपचार सीएचसी रसड़ा पर कराया गया।
रसड़ा-मऊ मार्ग पर स्थित रसड़ा कस्बा की आजाद नगर कालोनी के पास गन्ना पेराई करने वाले के ठेले में मामूली टक्कर के बाद मैजिक चालक की मौत हो गयी। मृत मैजिक चालक फेफना थाना क्षेत्र के एकौनी निवासी रविन्द्र सिंह (55) के शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। इस घटना में ठेला चालक को चोट नहीं आयी। सूचना पर अस्पताल पहुंचे रविन्द्र सिंह के घर-परिवार के लोगों का रोते-बिलखते बुरा हाल था। उधर, रसड़ा रेलवे स्टेशन के पास बाइकों की आमने-सामने टक्कर में मेरठ जिले के करनबाग सरोजपुर निवासी शिवम (19) व करन (18) घायल हो गए। दोनों का इलाज सीएचसी रसड़ा पर कराया गया।
0 Comments