बलिया। बारिश ने जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की मुश्किलें बढ़ा दी है। जल प्लावन के चलते रविवार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने निजी स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया शुरू की। विश्वविद्यालय परिसर के शैक्षणिक निदेशक डॉ. गणेश पाठक ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया विश्व विद्यालय मार्ग पर स्थित कैस्टरब्रिज स्कूल में शुरू की गई है। उन्होंने विभिन्न विषयों (एमकाम, एमएससी एजी, बीएससी एजी) समेत अन्य संचालित विषयों में प्रवेश की योग्यता रखने वाले प्रवेशार्थियों को सूचित किया है कि उनका प्रवेश जलप्लावन के कारण विश्वविद्यालय परिसर में न होकर कास्टरब्रिज स्कूल में हो रहा है। सभी अभ्यर्थियों से काउंसिलिंग व प्रवेश के लिए सुबह 11 बजे से कास्टरब्रिज स्कूल में उपस्थित होने को कहा गया है।
0 Comments