बलिया। रेवती थाना क्षेत्र के श्रीनगर निवासी ददन साह (18) की मौत पानी में डूबने से हो गयी। इससे परिवार में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि ददन साह गुरुवार को मजदूरी करने मूनछपरा जा रहा था। वह प्रावि मूनछपरा के पास पहुंचा था, तभी असंतुलित होकर पानी में गिरने से डूब गया। आस-पास के लोगों ने उसे पानी से निकालकर सीएचसी सोनबरसा पहुंचाया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
0 Comments