बलिया। लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 119वीं जयंती की पूर्व संध्या पर 10 अक्टूबर (रविवार) को टाउनहाल के बापू भवन में श्रद्धांजलि सभा व विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया है। लोकस्वातंत्र्य संगठन (पीयूसीएल) के जिलाध्यक्ष रणजीत सिंह एडवोकेट ने यह जानकारी दी है। कार्यक्रम का आयोजन पीयूसीएल व जयप्रकाश नारायण फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में होगा।
श्री सिंह ने बताया है कि गोष्ठी का विषय 'भारतीय का संविधान और जनांदोलन' रखा गया है। गोष्ठी में वक्ता के रूप में अनिल यादव स्वतंत्र पत्रकार नईदिल्ली तथा जयप्रकाश नारायण राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय किसान महासभा होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेन्ट्रल बैंक स्टाफ एसोसिएशन के चेयरमैन केएन उपाध्याय करेंगे। रणजीत सिंह ने बताया है कि कार्यक्रम मध्याह्न 12 बजे से आरंभ किया जाएगा। श्री सिंह ने जनपदवासियों से लोकनायक जयप्रकाश नारायण को श्रद्धांजलि अर्पित करने व गोष्ठी में भाग लेने की अपील की है।
0 Comments