बलिया। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) में प्रवेश परीक्षा 2021 में नैना उपाध्याय को सफलता मिली है। नैना को यह कामयाबी पहले ही प्रयास में मिली है। भारतीय सैनिक की बेटी की सफलता से हर्ष का आलम है।
रामगढ़ इलाके के पियरौटा गांव निवासी पंकज कुमार उपाध्याय एयर फोर्स में तैनात है। शुरु से ही प्रतिभा की धनी नैना ने 2018 में केन्द्रीय विद्यालय अम्बाला से 10वीं की परीक्षा 93% तथा 2020 में 12वीं की परीक्षा 96% उत्तीर्ण की। फिर आइआइटी की तैयारी पाठशाला कोचिंग अम्बाला से शुरू की। मेधावी नैना ने पहले ही प्रयास में आइआइटी एडवांस में सफलता प्राप्त कर ली है। गौतम उपाध्याय, मनोज उपाध्याय, शैलेश उपाध्याय, सत्येंद्र उपाध्याय, गणेश उपाध्याय इत्यादि ने बधाई देते हुए नैना के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
0 Comments