मनियर, बलिया। मनियर थाना क्षेत्र के पटखौली पूरब में खाना बनाने के लिए उपला निकालते वक्त सर्पदंश से एक महिला की मौत हो गयी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
पटखौली पूरब निवासी बालकेश्वर गोंड की पत्नी समुद्री देवी (65) उपला निकाल रही थी, तभी उनकी अंगुली में सर्प ने काट दिया।आनन फानन में परिजन इलाज की बजाय उन्हें बांसडीह रोड स्थित सती माई के स्थान पर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई। परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है।
0 Comments