बलिया। पुरानी पेंशन बहाली समेत अन्य मांगों को तेकर 05 अक्टूबर 2021 को कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच उत्तर प्रदेश के प्रदेश व्यापी आह्वान पर प्रस्तावित मोटर साइकिल जुलूस का समर्थन मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ ने किया है।
जिलाध्यक्ष मुकेश उपाध्याय ने कहा है कि 5 अक्टूबर 2021 को पुरानी पेंशन बहाली मंच द्वारा आयोजित बाइक जुलूस कार्यक्रम को न सिर्फ सफल बनाने, बल्कि लड़ाई को आखिरी पड़ाव तक पहुंचाने तक मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ तन-मन के साथ एकजुटता का प्रदर्शन करेगा। मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ पूरी शक्ति के साथ कर्मचारी शिक्षक अधिकारी मंच के साथ हर कदम पर साथ रहेगा।
0 Comments