बैरिया, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के धतुरीटोला गांव में बुधवार की रात हेमवंती देवी (25) पत्नी लक्ष्मण यादव उर्फ गाटर यादव की मौत सर्पदंश से हो गयी।
परिजनों के अनुसार बिस्तर पर सोते समय सांप ने हेमवंती देवी को काट लिया। रात में ही उसे सीएचसी सोनबरसा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने इंजेक्शन लगाकर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल जाते समय रास्ते में ही हेमवंती देवी की मौत हो गयी। परिजनों का आरोप है कि चिकित्सकों द्वारा घटना को गम्भीरता से नहीं लिया गया और प्राथमिक उपचार के नाम पर खानापूर्ति कर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
0 Comments