रेवती, बलिया। रेवती-बैरिया मुख्य मार्ग पर कुंआ पीपर मोड़ के समीप शनिवार को बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। इसकी सूचना मिलते ही मय हमराह मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक रामायण सिंह व एसआई अजय यादव ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। साथ ही चालक को गिरफ्तार कर बस को कब्जे में ले लिया।कस्बा रेवती के वार्ड नं.3 निवासी गौरी पासवान का दामाद सुरेन्द्र उर्फ घनश्याम पासवान (52) पुत्र बादशाह पासवान (निवासी गांव जनाड़ी थाना दुबहड़) शुक्रवार को अपने ससुराल रेवती आया था। शनिवार को करीब 11.40 बजे रेवती-बैरिया मुख्य मार्ग से घर की तरफ जा रहा था। इसी बीच कुंआ पीपर मोड़ के समीप बैरिया की तरफ से आ रही सवारी बस ने टक्कर मार दिया। इससे सुरेन्द्र गम्भीर रूप से घायल हो गया।आनन-फानन में सुरेन्द्र को सीएचसी रेवती ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सुरेन्द्र को मृत घोषित कर दिया। रेवती पुलिस ने गौरी पासवान की तहरीर पर सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आवश्यक कार्यावाही में जुट गयी है। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन रोते-बिलखते रेवती पहुंच गये।
पुष्पेंद्र तिवारी 'सिन्धु'
0 Comments