बलिया। शहर से सटे देवकली वन विहार रोड पर गोपाल आईटीआई द्वारा आयोजित स्टेट कबड्डी चैम्पियनशिप का फाइनल मैच शुक्रवार को खेला गया। गोरखपुर तथा आजमगढ़ के बीच खेले गये इस मैच में गोरखपुर की टीम विजेता तथा आजमगढ़ उपविजेता बना। दोनो टीम को ट्राफी देकर बलिया नगर विधान सभा के वरिष्ठ सपा नेता अनिल राय ने सम्मानित कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
सपा नेता अनिल राय ने कहा कि अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रर्दशन कर खिलाड़ियों ने उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया। आपकी जादुई खेल हमेशा एक यादगार पल की तरह लोगों के दिलों में कैद रहेगा। कबड्डी का खेल सामूहिक खेल है। इस तरह के खेलों से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन करने का उचित मौका मिलता है।मैं चाहता हूं कि प्रदेश के युवाओं के अंदर कबड्डी खेल का ये जज्बा पूरी दुनिया में फैले और लोग एक दिन इन्हें भी टीम इंडिया के लिए खेलते हुए टीवी में देखें।
0 Comments