बलिया। 'एकेनापि सुपुत्रेण विद्यायुक्ते च साधुना, आह्लादितं कुलं सर्वं यथा चन्द्रेण शर्वरी' यानी जिस प्रकार अकेला चन्द्रमा रात की शोभा बढ़ा देता है, ठीक उसी प्रकार एक विद्वान-सज्जन पुत्र कुल को आह्लादित करता है। इस वाक्य को सच साबित कर दिखाया है रजनीश पाण्डेय ने।
चिलकहर क्षेत्र के विष्णुपुरा गांव निवासी प्राथमिक विद्यालय जोगीडीह के सहायक अध्यापक श्रीकान्त पाण्डेय के भतीजा व पूर्व माध्यमिक विद्यालय सवन पर प्रधानाध्यापक रहे स्व. शत्रुघ्न पाण्डेय के प्रपौत्र रजनीश पाण्डेय ने मैटेरिया एवं मेटलरजी साइंस में स्वर्ण पदक के साथ प्रधानममंत्री रिसर्च स्कॉलरशीप प्राप्त कर न सिर्फ घर-परिवार, बल्कि जनपद को गौरवान्वित किया है। आइआइटी कानपुर में अध्ययनरत रजनीश पाण्डेय बहुत मेधावी और कुशाग्र बुद्धि के धनी है। रजनीश की सफलता पर राधेश्याम सिंह, बलवंत सिंह, अरूण पांडेय, मानवेंद्र सिंह, अनिल सिंह सेंगर, शिवजन्म यादव, नवनीत सिंह, राजेश उपाध्याय, डब्ल्यू प्रसाद इत्यादि ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
0 Comments