बलिया। वाराणसी-छ्परा रेल पथ पर स्थित सहतवार थाना क्षेत्र के दतौली गांव के पास ट्रैक पर कटी मिली युवती की शिनाख्त हो गयी। युवती के पिता ने तहरीर दिया है, जिसके आधार पर पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है।
गौरतलब हो कि बुधवार की रात रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटी क्षत-विक्षत लाश मिली थी। अज्ञात युवती की लाश को कब्जे में लेकर पुलिस शिनाख्त की कोशिश में गुरुवार को जुटी थी। युवती सफेद रंग का चेकदार फुलदार सलवार समीज पहनी थी। इस बीच, मृतका के पिता मोतीलाल शर्मा ने पुलिस को तहरीर दिया है। कहा है कि मेरी लड़की मीनू बुधवार की रात खाना खाकर सोने चली गई और कब घर से गायब हो गई, किसी को पता नही चला। वहीं, बांसडीह की पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी ने बताया कि लड़की की शिनाख्त हो गई हैं।सहतवार थाना क्षेत्र के मुड़ाडीह निवासी लड़की के पिता ने पुलिस को तहरीर दिया है, जिसके आधार पर अग्रिम कार्यवाही कर रही है।
0 Comments