बलिया। पुलिस के बारे में अक्सर नेगेटिव सोच ही देखने को मिलती है, लेकिन बलिया पुलिस की ईमानदारी की चर्चा हर जुबान पर तैर रही है।
नगर कोतवाली क्षेत्र के प्रोफेसर नगर कालोनी निवासी प्रिया सिंह का पर्स ई-रिक्सा में छूट गया था। पर्स में 25000 नगद, मोबाइल व एटीम कार्ड था। उन्होंने इसकी सूचना चौकी प्रभारी सिविल लाइन को दी। इसके तत्काल बाद सिविल लाइन चौकी इंचार्ज कमलेश पाठक तथा मार्सल सक्रिय हो गये। करीब दो घंटे के अथक प्रयास से पर्स बरामद कर लिया गया। चौकी इंचार्ज ने प्रिया सिंह के परिवार जनों को बुलाकर पर्स सुपुर्द कर दिया। बैग पाकर महिला के परिजनों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गयी। उन्होंने पुलिस का धन्यवाद किया।
रोहित सिंह मिथिलेश
0 Comments