बलिया। दो अलग-अलग सड़क हादसों में आधा दर्जन लोग घायल हो गये। उनका उपचार चल रहा है। पहली घटना बांसडीह-बलिया मार्ग की है।शनिवार की शाम पिंडहरा गांव के पास तेज गति से जा रही कार का ब्रेक फेल हो गया। इससे कार सड़क के नीचे गढ्ढे में पलट गयी। कार में फंसे गाजीपुर निवासी सदानन्द, दीपक, मोतीचंद व भानु प्रताप को ग्रामीणों ने कार से बाहर निकाल कर बांसडीह अस्पताल भेजा, जहां प्राथमिक ईलाज कर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल भेज दिया। दूसरी घटना नगरा-बेल्थरारोड मार्ग पर स्थित कोठियां मोड़ के पास की है। यहां खड़ी ट्रक में तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना में बाइक पर सवार लक्ष्मण (40) पुत्र कमला यादव (निवासी परसिया, लालबहादुर गोड़ निवासी विशुनपुरा) समेत दो लोग घायल हो गये। उन्हें इलाज के लिये मऊ भेजा दिया गया है। इसमे एक युवक की हालत गम्भीर बताई जा रही है।
रोहित सिंह मिथिलेश
0 Comments