बैरिया, बलिया। भाई की पिटाई का उलाहना देने गए युवक को दबंगों ने तीन घंटे तक कमरे में बंद रखा। पुलिस में शिकायत करने पर जान मारने की दी धमकी। गोपाल नगर पुलिस चौकी पर शिकायत करने पहुंचे पीड़ित को चौकी से भगा दिया गया। पीड़ित कार्रवाई के लिए अब थाने का चक्कर लगा रहा है। घटना सुरेमनपुर दियाराचंल के मानगढ़ गांव का है।
आरोप है कि 13 अक्टूबर को प्रधान राजकुमार यादव उर्फ बच्चा यादव के परिजनों ने खेत जोत रहे मिट्ठू यादव की पिटाई कर दी। अनिल कुमार यादव उलाहना लेकर प्रधान के दरवाजे पर पहुंचा तो उसे मारपीट कर कमरे में बंद कर दिया गया। मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गयी। कुछ लोगों के हस्तक्षेप के बाद अनिल कुमार को प्रधान के परिवार के लोगों ने छोड़ दिया। उसके बाद पीड़ित गोपाल नगर पुलिस चौकी शिकायत लेकर पहुंचा, जहां पर तैनात दिवान ने आरोपी का पक्ष लते हुए पीड़ित को पुलिस चौकी से भगा दिया। पीड़ित ने इसकी शिकायत रेवती थानाध्यक्ष से की। थानाध्क्ष ने मामले की जांच गोपाल नगर पुलिस चौकी को सौंप दिया है। पीड़ित कार्यवायी के लिए थाना और चौकी का चक्कर लगा रहा है। उधर, ग्राम प्रधान बच्चा यादव ने पूरी घटना को मनगढ़न्त बताया है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
0 Comments