बलिया। कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच के प्रदेश व्यापी आह्वान पर 28 अक्टूबर 2021 को जिलाधिकारी कार्यालय पर एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए बलिया के कर्मचारी नेताओं ने जनजागरण शुरू कर दिया है।
शनिवार को जिला मंत्री वेद प्रकाश पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष सुशील कुमार त्रिपाठी व पूर्वांचल प्रभारी राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद बृजेश कुमार सिंह, बृजेश सिंह, जय प्रकाश, हरि जी बेसिक शिक्षा विभाग एवं रफिक अंसारी नलकूप विभाग आदि ने स्वास्थ्य विभाग, नलकूप विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग, डीआईओएस एवं सिंचाई विभाग आदि में जन जागरण एवं पोस्टरिंग किया।
0 Comments