बैरिया, बलिया। सूबे की सरकार के निर्देश पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरली छपरा में मंगलवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों तथा आशा बहुओं को संचारी रोग रोकथाम के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर देव नीति सिंह ने बताया कि 18 अक्टूबर से 17 नवंबर तक गांव में डोर टु डोर घूम कर सर्वे किया जायेगा। वही ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई व जलजमाव वाले स्थान से जल निकासी की व्यवस्था की जाएगी, ताकि मच्छरों का प्रकोप कम हो सके।
प्रशिक्षण में विशेष रूप से मलेरिया, डेंगू, कालाजार, फाइलेरिया, क्षय रोग, खसरा, जापानी बुखार आदि के बारे में विशेष जानकारी दी गई। रोक थाम के उपाय भी बताये गये। साथ ही ऐसे रोगियों को चिन्हित करके प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरली छपरा पर सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। बताया गया कि क्षय रोगियों को नि:शुल्क इलाज के साथ जांच के उपरांत प्रतिमाह ₹500 पोषण के लिए देने की व्यवस्था की गई है। सरकार की संकल्पना के अनुसार कालाजार खात्मा के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान डा सुमन मिश्रा, डा एसएन पाण्डेय के अलावा डब्लूएचओ, यूनिसेफ पाथ आदि विभाग के कर्मियो ने प्रशिक्षण मे प्रतिभाग किया।
0 Comments