बलिया। बैरिया तहसील क्षेत्र के मिश्र की मठिया निवासी अविनेश कुमार ओझा ने आइआइटी एडवांस में सफलता अर्जित कर अपनी मेधा का लोहा मनवाया। झांसी में सहारा इंडिया बैंक में बतौर ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत राजेश कुमार ओझा के पुत्र अविनेश को यह सफलता पहले प्रयास में मिली है, वह भी सेल्फ स्टडी के बल पर।
जय एकाडमी झांसी से 2018 में 95 प्रतिशत अंक के साथ 10वीं तथा महात्मा हंसराज माडल स्कूल झांसी से 2020 में 94 प्रतिशत अंक से 12वीं उत्तीर्ण करने वाले अविनेश का टारगेट आइआइटी था। इसके लिए अविनेश ने सेल्फ स्टडी के जरिये अपने लक्ष्य को साधने का ईमानदार प्रयास किया, नतीजा सामने है।5342वीं रैंक से सफल अविनेश ने यह साबित कर दिया है कि निष्ठा से की गई मेहनत का फल मीठा ही होता है। अविनेश की सफलता पर अवधेश कुमार ओझा, सुधीर कुमार ओझा, अजय मिश्रा, सुदिष्ट मिश्रा, दिलीप मिश्रा इत्यादि ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
0 Comments