बलिया। संस्कार भारती के राष्ट्रीय महामंत्री अमीर चंद का अंतिम संस्कार गंगा नदी के महाबीर घाट पर किया गया। इससे पहले आरएसएस व कला जगत से जुड़े लोगों ने उनके घर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। आरएसएस के सह कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, दर्जाप्राप्त मंत्री नानक चंद लखवानी, संस्कार भारती के संस्थापक एवं संरक्षक बाबा योगेंद्र सोमवार को उनके हनुमानगंज स्थित घर पहुंचे। सभी ने पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वहीं, कला जगत की मशहूर हस्ती पद्मश्री मालिनी अवस्थी न सिर्फ अमीर चंद जी के घर पहुंची, बल्कि श्रद्धांजलि देते समय फफक कर रो पड़ीं। मालिनी का दुखित मन यह बता रहा था कि अमीर चंद कला जगत में कितनी अहमियत रखते थे।
संस्कार भारती के राष्ट्रीय महामंत्री अमीर चंद का पार्थिव शरीर रविवार की आधी रात को उनके पैतृक गांव हनुमानगंज पहुंचा। सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व कला जगत से जुड़े लोग, प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। पार्थिव शरीर करीब 11 बजे गंगा तट के लिए निकला। महावीर घाट पर उनके बड़े भाई ताराचंद के पुत्र रितेश ने मुखाग्नि दी। पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर समेत प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
0 Comments