बांसडीह, बलिया। बांसडीह कस्बा स्थित वार्ड नंबर एक में शनिवार की सुबह कुंआ में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया।
बांसडीह कस्बा के वार्ड नंबर एक निवासी शारदा वर्मा (50) शनिवार की सुबह कुंए के पास बैठे थे। इसी दौरान असंतुलित होकर कुएं में गिर गए, जिससे तेज आवाज हुआ। आस-पास के लोग मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गये, लेकिन देर हो चुकी थी। सूचना मिलते ही कोतवाल श्रीधर पाण्डेय पुलिस बल के साथ पहुंच गये। पुलिस ने लोगों की सहायता से शव को पानी से बाहर निकलवाकर कब्जे में ले लिया।
विजय कुमार गुप्ता
0 Comments