बलिया। बीएसए शिवनारायण सिंह ने शिक्षा क्षेत्र मुरलीछपरा के कम्पोजिट विद्यालय लक्ष्मण छपरा के शिक्षामित्र समेत पांच शिक्षकों का वेतन तथा मानदेय अग्रिम आदेश तक रोक दिया हैं। बीएसए ने यह कार्रवाई खण्ड शिक्षा अधिकारी मुरलीपरा की आख्या पर की है।
जारी आदेश के मुताबिक, कम्पोजिट विद्यालय लक्ष्मण छपरा की जांच खण्ड शिक्षा अधिकारी ने 04 अक्टूबर 2021 को की थी, जिसमें पाया गया कि शिकायत में वायरल उपस्थिति पंजिका पर 01 अक्टूबर 2021 से 04 अक्टूबर 2021 तक धर्मशील पाण्डेय व श्रीमती दिव्या सिंह शिक्षा मित्र द्वारा हस्ताक्षर नहीं बनाया गया था। वहीं, 06 अक्टूबर 2021 के निरीक्षण में हस्ताक्षर बना दिया गया था। इसी प्रकार सअ अजय पाण्डेय, राजेश कुमार व सौरभ कुमार पाण्डेय का भी 04 अक्टूबर 2021 का हस्ताक्षर नहीं था, जिसे बाद में बना दिया गया है। इससे स्पष्ट है कि विद्यालय कदाशयता की जा रही है एवं मिलीभगत से अनियमित कार्य किया जा रहा है। ऐसे में समस्त अध्यापक व शिक्षामित्र का वेतन तथा मानदेय अग्रिम आदेश तक बाधित करते हुए बीएसए ने स्पष्टीकरण साक्ष्यों सहित एक सप्ताह के अन्दर तलब किया है।
0 Comments