बलिया। ये है तस्वीर बलिया की असली राजनैतिक तासीर की। यही बलिया की असली पहचान है। आजीवन एक दूसरे पार्टी में रहते हुए भी एक दूसरे के फिक्रमन्द भी हम रहते हैं। लेकिन यह परम्परा और सद्भाव अब बलिया जनपद में भी धीरे-धीरे दम तोड़ रहा है, क्यों कि अब तो गिने चुने ही पुरानी परम्परा के नेता बचे हैं। इसमें अग्रणी नाम नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी का है। युवा पीढ़ी को अपने जनपद के इन राजनीतिक पुरोधाओं से यह सब अच्छी बातें सीखनी चाहिए। मैं द्वाबा के क्रांतिकारी पूर्व विधायक डा. भोला पाण्डेय जी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं। आज नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने लम्बे समय से अस्वस्थ्य द्वाबा के पूर्व विधायक डा. भोला पाण्डेय से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
सुशील पांडेय कान्ह जी
0 Comments