बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र के गड़वार-रतसर मार्ग पर बाराबांध के समीप पिकप को बचाने में ट्रक पलट गया। दुर्घटना में ट्रक चालक घायल हो गया। ट्रक भीटी, मऊ से सीमेंट लेकर नगर पंचायत रतसर में आ रहा था, तभी रतसर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही पिकप को बचाने में उसका संतुलन बिगड़ गया और सड़क किनारे खाई में पलट गया। हादसे में ट्रक चालक बिरजू यादव (45) पुत्र बैजनाथ यादव (निवासी दोहरीघाट, मऊ) घायल हो गया। आस-पास के लोगों ने ट्रक का शीशा तोड़कर ड्राईवर को बाहर निकालकर इलाज के लिए सीएचसी पर पहुंचाया।
0 Comments