बलिया। परिषदीय शिक्षकों की समस्याओं से जुड़ा सात सूत्रीय मांग को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ (सम्बद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ) ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में आवाज बुलंद की। साथ ही मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। जनपद के विभिन्न ब्लाकों के शिक्षकों का जमावड़ा कलेक्ट्रेट परिसर में शुरू हुआ। कुछ ही देर में अपनी दमदार उपस्थिति से शिक्षकों ने कलक्ट्रेट परिसर में मौजूद सभी का ध्यान आकर्षित कर लिया।
संघ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष पहुंचकर शिक्षकों ने न्यायिक मजिस्ट्रेट को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों की आठ महत्वपूर्ण मांगों को लेकर हमारा संघ पूरी मजबूती से इस संघर्ष में साथ है। जिला मंत्री राधे श्याम पांडेय ने शिक्षक-शिक्षिकाओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर संरक्षक गिरीश चन्द्र मिश्रा, मीरा सिंह, जिला उपाध्यक्ष कमलेश सिंह, नारायण जी यादव, हरेराम सिंह, जितेंद्र सिंह सोनू, सतीश सिंह, पवन सिंह, मनोज सिंह, प्रमोद चन्द्र तिवारी, शशिकांत, मनोज सिंह, सुनील कुमार गुप्ता, बृजेश कुमार सिंह, राजीव नयन पांडेय, अजय सिंह, अजीजुर्रहमान, प्रभात राय, सहित भारी संख्या में शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
ये है मांग
-पुरानी पेंशन बहाल करने।
-एक दिसंबर 2008 के बाद पदोन्नत प्राथमिक के प्रधानाध्यापक एवं जूनियर के सहायक को 17140 एवं जूनियर के प्रधानाध्यापक को 18150 न्यूनतम वेतनमान।
-शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा। -मृतक आश्रितों को योग्यता के अनुसार नियुक्ति।
-शिक्षा मित्र एवं अनुदेशक का शिक्षक पद पर समायोजन।
-अंतर्जनपदीय स्थानांतरण एवं जिले के अंदर स्थानांतरण प्रक्रिया जल्द प्रारंभ करने
-वेतन विसंगतियों को दूर करना।
-शासन से संसाधन उपलब्ध होने तक किसी भी प्रकार की ऑनलाइन फीडिंग के लिए शिक्षकों पर दबाव न डालना।
0 Comments