बलिया। जिले में लंबे समय तक सरकारी सेवा देने वाले सेवायोजन अधिकारी अखिलेश कुमार पांडेय का निधन बुधवार को हो गया। वह जिले में सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों के अलावा आम जन में भी काफी लोकप्रिय थे। उनके अचानक मौत की खबर से हर कोई स्तब्ध दिखा। तीन दिन पूर्व उनको बुखार आया और बुधवार को पेट में कुछ परेशानी हुई। परिजन उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए। उपचार के दौरान ही उनकी मौत हो गई। वह दो वर्ष पूर्व ही सेवायोजन अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए थे और उसके बाद वाराणसी में परिवार संग रहते थे। स्व. पांडेय ने बलिया में समाज कल्याण अधिकारी, सहायक सूचना निदेशक, जिला प्रोबेशन अधिकारी के अलावा हनुमानगंज ब्लॉक के बीडीओ के प्रभार पर भी कार्य चुके हैं।
0 Comments