बलिया। बीएसए शिवनारायण सिंह ने बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज के नियंत्रणाधीन संचालित परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, सहायता प्राप्त उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक कार्यरत शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के विभिन्न संगठनों की बैठक 11 अक्टूबर को अपरान्ह 3.30 बजे बुलाई है। सभी संगठनों के अध्यक्ष, मन्त्री, संयोजक, सह संयोजक, मन्त्री (जनपद स्तर ) विधिमान्य मान्यता प्राप्त शिक्षक व शिक्षणेत्तर संगठन बलिया को प्रेषित पत्र में बीएसए ने लिखा है, 'विभिन्न शिक्षक व शिक्षणेत्तर संगठनों द्वारा अधोहस्ताक्षरी को सम्बोधित मांगों के सम्बंध में ज्ञापन प्राप्त कराया जा रहा है।उच्चाधिकारियों के स्तर से प्रस्तुत ज्ञापन के सापेक्ष उल्लिखित माॅगों के सम्बंध में समस्त अध्यक्ष, मन्त्री, संयोजक, सह संयोजक व मन्त्री की आवश्यक बैठक अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में 11 अक्टूबर 2021 को अपरान्ह 03:30 बजे से आयोजित की गयी है। आप सभी से अनुरोध है कि विधिमान्य संगठनों के उपरोक्त पदाधिकारी निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर उपस्थित होकर विभिन्न मांगों के सम्बंध में प्रेषित ज्ञापन, अथवा विन्दुओं पर चर्चा, विचार-विमर्श हेतु उपस्थित होने का कष्ट करें।'
0 Comments