बलिया। 361 नगर विधानसभा के वरिष्ठ सपा नेता अनिल राय ने रविवार को क्षेत्र के रेपुरा व सुजानीपुर में डोर टू डोर जनसम्पर्क किया। इस दौरान लोगों ने अनिल राय को खूब प्यार-दुलार तथा आर्शीवाद दिया।
कार्यकर्ताओं, समर्थकों व शुभचिंतकों के साथ विधानसभा क्षेत्र के रेपुरा व सुजानीपुर में जनसम्पर्क करने पहुंचे अनिल राय का कारवां बढ़ता ही जा रहा था। इस दौर उन्होंने सपा की नीतियों व अखिलेश सरकार में हुए विकास कार्यो से ग्रामीणों को अवगत कराया।
साथ ही 2022 में सपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने में जन-जन का सहयोग मांगा।जनसम्पर्क के दौरान अनिल राय के साथ ग्राम प्रधान मोतीलाल चौधरी, फुन्नू राय, उमेश राय, ज्ञानि राय, हरेराम राय, पूर्व BDC तूफानी राय, योगेश राय, राकेश राय, भोला राय, मिठ्ठू राय, धर्मेंद्र उपाध्याय, वेदप्रकाश राय, रोशन सिंह, संपत सिंह, BDC दीपक चौरसिया, BDC विशाल चौधरी, पवन राय, अमित राय व सुजानीपुर के प्रधान भिखारी मिश्र इत्यादि शामिल रहे।
0 Comments